• जागो हुक्मरान न्यूज़

रतनगढ़ | राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का समापन कार्यक्रम राउमावि नूवां में जगदीश सिंह (सेनि बैंक कर्मचारी) के मुख्य आतिथ्य में हुआ। कार्यक्रम में अध्यक्षता प्रदीप कुमार ने की।

शारीरिक शिक्षक अशोक आलड़िया में बताया की ओलंपिक खेल में नूवां पंचायत में कुल 17 टीमों ने भाग लिया। उद्घाटन मैच खो-खो (महिला वर्ग) नूवां गांव व स्कूल के मध्य हुआ। जिसमें 17-3 से स्कूल टीम विजेता हुई।
कबड्डी में पुरूष वर्ग में कुल 9 टीमों में भाग लिया जिसमें पायली विजेता रहा। टेनिस बॉल क्रिकेट में विद्यालय के खिलाड़ी व नूवां गांव के मध्य हुआ, जिसमें नूवां स्कूल टीम विजेता रही। खो-खो का फाइनल मुकाबला गांव की बालिकाएं व विद्यालय की बालिकाओं के मध्य हुआ, जिसमें विद्यालय की बालिकाएं विजेता रही।

विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र दिया गया। रैफरी के रूप में अशोक आलड़िया, महेन्द्र सिंह, स्कोर बलवीर सिंह थोरी, नीलेश इंदौरिया, सांवरमल पंचायत सहायक, रुकमणी एएनएम, सौरभ, अमरसिंह, माणकचंद प्रजापत, नागरमल, गांव व पायली के खिलाड़ी व गणमान्य नागरिक व विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा। कार्यक्रम का संचालन अशोक आलड़िया ने किया।

Reporter- M.R. Mandiwal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *