जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ़/चूरू | मंगलवार को वैद्य परिवार ट्रस्टी बुधमलजी वैद्य, जोधराज जी वैद्य, प्रतापमल जी वैद्य का राजकीय माध्यमिक स्कूल, बापू नगर अग्रेजी माध्यमिक क्रमोन्नत होने पर अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के प्रदेश मंत्री वेदप्रकाश पंवार के नेतृत्व में सम्मानित किया गया।
बता दें तीन वर्ष पूर्व वैद्य परिवार द्वारा स्कूल में चार कमरे मय बरामदा, मेन गेट व स्नानगृह आदि का निर्माण करवाया गया था। स्कूल सुविधायुक्त होने पर अंग्रेजी माध्यम में क्रमोन्नत आदेश किये गये। वैद्य परिवार द्वारा निर्माणकार्य करवाने पर वेदप्रकाश पंवार, रतनलाल जाट, ओमप्रकाश गाडगिल, रविकुमार, रजनीश आदि ने माला व शाल साफा पहनाकर स्वागत किया।