• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ़ | मेघवाल गेस्ट हाउस भीमनगर मैं 75 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया। जिसकी अध्यक्षता व्यवस्थापक धन्नाराम बालाण ने कि। मुख्य अतिथि पार्षद खिराज मेघवाल एवं नुर मोहम्मद काजी ने स्वतंत्रता दिवस के बारे में बताया।
विशिष्ट अतिथि जालुराम बसेर, गणेश रायल अध्यक्ष, भंवरलाल कामड, गुमानाराम मंडार रहें। कार्यक्रम के दौरान मंच अतिथियों द्वारा ध्वजारोहण किया गया तत्पश्चात संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए गया। एवम् डीजे के साथ पुरे मौहल्ले में विशाल भव्य तिरंगा रैली निकाली गई। कार्यक्रम का संचालन एम आर मंडीवाल ने किया।
रैली को धन्नाराम बालाण, गणेश रायल, एम् आर मंडीवाल, महावीर प्रसाद बालाण ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में वृक्षारोपण कार्य में सराहनीय कार्य करने में अपना अमूल्य योगदान देने वाले मुकेश कुमार पेंटर एवं प्रवीण कुमार मंडार सहित राकेश कुमार रायल,का सम्मान किया गया। रैली के उपरांत सुरेन्द्र कुमार मंडार फौजी की माताजी का भी सम्मान किया गया।
इस मौके पर मुस्ताक अहमद हसनावत, रामचंद्र मंडार,, श्यामलाल दानोदिया, मुकेश कुमार पेंटर, विजय कुमार मडीवाल, विनोद कुमार बसेर, मोहनलाल धानिया,बनवारी लाल मडीवाल, धर्मचंद महरिया, रविकुमार बसेर, प्रवीण कुमार मंडार, जगदीश प्रसाद, राजेश कुमार मंडार, दौलतराम मेहरडा,मगतुराम दानोदिया, सहित मौहल्ले के सैकड़ों छात्र एवं प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।
Reporter- M.R. Mnadiwal