• जागो हुक्मरान न्यूज़
चूरू | गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार को पुलिस लाइन में होने वाले जिला स्तरीय समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 27 व्यक्तियों को मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री बृजेंद्र सिंह ओला द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
एडीएम लोकेश गौतम ने बताया बीदासर एसडीएम श्योराम वर्मा, तारानगर विकास अधिकारी संत कुमार मीणा, चूरू तहसीलदार धीरज झाझड़िया, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ ओमप्रकाश, हॉकी प्रशिक्षक अंजना लम्माणी, खिलाड़ी उषा कुमारी, खिलाड़ी निकिता लांबा, जिला समन्वयक एनसीडी प्रेमशंकर शर्मा, सहायक निदेशक (शिक्षा) नरेश कुमार, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ ओमप्रकाश धानिया सुजानगढ़, परिचालक जसवंत सिंह बेनीवाल सरदारशहर, अध्यापक ईश्वर सिंह दूंकर, कनिष्ठ लेखाकार श्यामलाल जांगिड़ रतनगढ़, चिकित्सा अधिकारी डॉ कमल धानिया दूधवाखारा, आयुर्वेद कम्पाउंडर राजेंद्र कुमार चलकोई बणीरोतान, नगर पालिका पीआरओ किशन उपाध्याय, सूचना सहायक संदीप कुमार चूरू, सीताराम बावरी पारेवड़ा, प्रधानाचार्य कमलेश कुमार तोलियासर, सहायक कृषि अधिकारी सविता बुडानिया तारानगर, म्यूजिक डायरेक्टर राजेंद्र शरणोत, सूचना सहायक गौरव शर्मा चूरू, वरिष्ठ सहायक सुभाष सैनी, ग्राम जल स्वच्छता समिति अध्यक्ष हरिप्रसाद दायमा सांगासर, सहायक आचार्य उम्मेद सिंह गोठवाल, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रणजीत सिंह चूरू, पीएचईडी कनिष्ठ अभियंता राजेंद्र सिंह वागोरिया साहवा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।