• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ़ | देवकिशन स्मृति सेवा समिति के तत्वावधान में भामाशाह दिनेश कुमार अजीतसरिया के सौजन्य से जरूरत मंद परिवारों को कम्बल वितरित किए गए ।
समिति सदस्यों ने बाहरी बस्ती में टैंटों में रह रहे परिवारों सहित कस्बे के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को मौक पर कम्बल प्रदान किए। बापुनगर राजकीय स्कूल में वेदप्रकाश पंवार के सहयोग से एक कार्यक्रम किया गया ।
जिसमें बस्ती के बाल्मीकि, भार्गव, मेघवाल, राणा समाज की जरूरतमंद विधवाओं, विकलांगों व कमजोर परिवारों को कम्बल प्रदान किए गये।
इस अवसर पर समिति के विश्वनाथ सोनी सीताराम जांगिड़ नरोत्तम लाल सोनी सांवरमल जांगिड राकेश सोनी लछमन सिंह व शाला प्रधानाध्यापक मय स्टाफ व वार्ड के नागरिक उपस्थित थे।
खबर- एम. आर. मंडीवाल