• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ़ | आज नववर्ष के उपलक्ष्य में मेघवाल गेस्ट हाउस भीमनगर मैं शौर्य दिवस समारोह मनाया गया जिसकी अध्यक्षता पूर्व पार्षद जगदीश प्रसाद महरिया ने की।
इस मौके पर गुमानाराम मंडार, धन्नाराम बालाण व्यवस्थापक, भंवरलाल बेरवाल, सफीक काजी, नरेंद्र मंडार,हरिश कामड,खुशी मोहम्मद काजी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में आज के दिन शौर्य दिवस की भुमिका के बारे में बताया गया कि भीमा कौरेगांव की विजय के बारे मेें बताते हुए उन 500 वीरों को साहस और पराक्रम के बारे में विस्तार से बताया।
कार्यक्रम का संचालन एम आर मंडीवाल ने किया।
सर्वप्रथम बाबासाहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई तत्पश्चात मिठाई वितरण समारोह कर शौर्य दिवस समारोह संपन्न किया गया।
खबर- एम.आर. मंडीवाल, रतनगढ़