• जागो हुक्मरान न्यूज
सांचौर | अम्बेडकर सेवा समिति सांचौर के तत्वावधान में आगामी 29 दिसंबर 2024, रविवार को अम्बेडकर उद्यान, बी ढाणी, सांचौर में आयोजित होने वाले तृतीय अनुसूचित जाति-जनजाति प्रतिभा सम्मान समारोह 2024-25 के निमंत्रण-पत्र का विमोचन महंत गणेशनाथ महाराज गणेश-शिव मठ शिवनाथपुरा सांचौर द्वारा किया गया।
इस अवसर पर नव पदोन्नत एसडीएम देशलाराम परिहार, महासंघ भामस जिला अध्यक्ष देवराज चौधरी, अजाक जिलाध्यक्ष आसुलाल गोयल, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य नरसिंगाराम कालमा, सेवा समिति अध्यक्ष नरेश पातलिया, भील समाज अध्यक्ष एडवोकेट प्रवीण राणा, अखिल भारतीय रैगर महासभा जिलाध्यक्ष नेमीचंद खोरवाल, प्रधानाध्यापक बाबूलाल गर्ग, पूर्व बामसेफ जिलाध्यक्ष पहाड़ाराम धोरावत, गवारिया समाज जिलाध्यक्ष श्रवणकुमार गवारिया, पूर्व महासचिव रमेशकुमार खानवत, लॉर्ड बुद्धा कॉलेज निदेशक आसुराम सिंघल, महासचिव कानाराम पारीक, कोषाध्यक्ष अशोककुमार पारेगी, एडवोकेट राजेंद्र हिंगड़ा, एडवांस ग्रुप डायरेक्टर श्रवण राणावत, आरआई बाबूलाल पारेगी, एडवोकेट केशाराम पतालिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अंबालाल राणुआ, देवाराम वाघेला और राणाराम गोयल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
आयोजन को लेकर समिति के अध्यक्ष नरेश पातलिया ने बताया कि यह समारोह प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने और समाज के विकास में योगदान के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों की विशिष्ट हस्तियों को सम्मानित किया जाएगा।
रिपोर्ट : अरविंद डाभी