• जागो हुक्मरान न्यूज
सांचौर | जिले में सोसायटी फॉर ऑल राउंड डेवलपमेंट के नेतृत्व में बाल विवाह के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया गया। 36 गांवों में आयोजित कार्यक्रमों में 7000 लोगों ने बाल विवाह रोकने की शपथ ली। मशाल जुलूस और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में महिलाओं, बच्चों, और विभिन्न समुदायों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
विवाह से जुड़े पंडित, मौलवी, हलवाई, बैंड बाजा व प्रिंटिंग प्रेस के मालिकों ने भी बाल विवाह न कराने का संकल्प लिया। संगठन ने 2023-24 में 132 बाल विवाह रुकवाए हैं।
कार्यक्रम में सोसायटी फॉर ऑल राउंड डेवलपमेंट की निदेशक सुनीता शर्मा ने इसे बालिकाओं के सशक्तिकरण और विकसित भारत के सपने की दिशा में अहम कदम बताया। अभियान का नेतृत्व जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन के सहयोग से किया जा रहा है।
रिपोर्ट: अरविंद डाभी