अध्यक्ष पद पर 24 नवंबर को होगें चुनाव
• जागो हुक्मरान न्यूज
चौमूं | शहर के मोरीजा रोड़, बी-2, गुलाब विहार कॉलोनी में स्थित बलाई समाज सभा-भवन में 17 नवंबर को बलाई विकास समिति जयपुर (मुख्यालय-चौमूं) के अध्यक्ष, महासचिव व कोषाध्यक्ष पद पर नामांकन भरे गये।
मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. कैलाश चंद्र बुनकर व सहायक चुनाव अधिकारी गजानंद परिहार ने बताया कि टांकरडा निवासी सुरेन्द्र सिंह हरसोलिया निर्विरोध महासचिव निर्वाचित हुए वही चीथवाडी निवासी घनश्याम कान्देल निर्विरोध कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए।
मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. बुनकर व सहायक चुनाव अधिकारी परिहार ने बताया कि अध्यक्ष पद पर एडवोकेट बद्रीनारायण परिहार, एडवोकेट जितेन्द्र कुमार बुनकर, महेश कुमार नारनोलिया व नरेन्द्र कुमार तंवर चुनाव मैदान में है।
मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. बुनकर ने बताया कि बलाई समाज सभा-भवन में रविवार, 24 नवंबर को सुबह 9:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक मतदान होगा एवं दोपहर 3:30 बजे से परिणाम आने तक चुनाव अधिकारियों द्वारा किया जाकर निर्णय पारित किया जाएगा तथा उसी दिन मुख्य चुनाव अधिकारियों द्वारा विजेताओं को शपथ दिलाई जाएगी।
इस दौरान समिति के संरक्षक सेवानिवृत्त आईजी जीसी राय, सेवानिवृत्त एडीएम के.आर. बुनकर, कृषि विभाग सीकर के अतिरिक्त निदेशक रामनिवास पालीवाल, मानव जन जागृति संस्थान के प्रदेशाध्यक्ष सौदागर कान्देला, कोषाध्यक्ष मुकेश जिन्दल, समिति के पूर्व अध्यक्ष नेमीचन्द पंवार, एडवोकेट धर्मेन्द्र कुमार घसिया, पी.सी. बलाई, पूर्व महासचिव हनुमान सहाय झाटीवाल, चौथमल डूंडलोदिया, राजपाल सिंह वर्मा, पूर्व कोषाध्यक्ष शंकरलाल सरावता, गणेश नारायण गोरासरा, पूर्व उपकोषाध्यक्ष गोपाल चंद सोगण, सेवानिवृत बीईईओं सत्यनारायण बुनकर, लोहरवाडा सरपंच मनोहर सरावता, पूर्व सरपंच राजेश वर्मा, पूर्व सरपंच छीगनलाल झाटीवाल, पूर्व सरपंच प्रेम देवी बुनकर, एडवोकेट मनोहर परिहार, सेवानिवृत लेखाधिकारी नानगराम लुनीवाल, रामावतार बॉयला, बाबूलाल नारनोलिया, कैलाशचंद्र कान्देला, हेमराज गोठवाल, सुभाष गोरासरा, सेडूराम कालोया, मूलचंद बॉयला, मुकेश कालोया, फूलचंद सिंगल, रामकरण गोठवाल, सुरेश कालोया, नंदकिशोर मोरदिया, नंदकिशोर देवठिया, अभिषेक मोरदिया, उमराव परिहार, सीताराम सरावता, विरेंद्र प्रताप वर्मा, रिछपाल दायमा, सुरेश फौजी सहित सैकडों लोग मौजूद थे।
रिपोर्ट: अरविंद डाभी