• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ़ | राष्ट्रीय सर्व मेघवशं महासभा की बैठक आयोजित की गईं। जिसकी अध्यक्षता जगदीश प्रसाद घुघरवाल ने की।मुख्य अतिथि झाबरमल मेघवाल कुसूमदेसर ने समाज को एकजुट करने एवं सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने पर मंथन किया।
विशिष्ट अतिथि वीरेंद्र कुमार बुनकर, जगदीश प्रसाद भाटी,श्रवण कुमार सोडा, शिशुपाल चीनीयां, नत्थुराम कांवलिया रहें।
बैठक में श्रवण कुमार जैतासर, मोहनलाल मंडार, एंड पंकज मंडार, संदीप धानिया,गुगनराम दानोदिया, श्यामलाल बारूपाल, ओमप्रकाश टेलर,एम आर मंडीवाल, तेजाराम छाबड़ी, बीरबल जेगणिया बाबूलाल रायल सेहला, गोपीचंद मेलूसर,उमाराम गोपालपुरिया, दयाशंकर कांवलिया, प्रभु राम मेघवाल, सैकड़ों समाज के प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन नोपाराम इंदलिया ने किया।