• जागो हुक्मरान न्यूज
हाड़ेचा | कस्बे में कई जगह गणपति भगवान की स्थापना की गई इस दौरान नई कॉलोनी में मिट्टी के गणपति की स्थापना करके प्रदूषण मुक्त गणेश उत्सव मनाने का विशेष संदेश दिया गया। पंडित कैलाश चंद्र और अश्विनी द्विवेदी के आचार्यत्व में अभिजीत मुहूर्त में विधि विधान के साथ यजमान अविनाश दवे एवम धर्मपत्नी पूजा दवे के हाथो से गणपति भगवान का पूजन, स्थापना और मोदक के प्रसाद वितरण किया गया।भविष्य में सबको मिट्टी के गणपति लाने का आग्रह किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में कॉलोनी के लोग उपस्थित रहे ।
रिपोर्ट: अरविंद डाभी