बलाई छात्रावास आधुनिक सुख सुविधाओं से युक्त

• जागो हुक्मरान न्यूज

चौमूं/शाहपुरा | त्रिवेणी धाम साईवाड मोड़ स्थित राजस्थान बलाई विकास संस्थान द्वारा संचालित अनुसूचित जाति बलाई छात्रावास छात्रों के अध्ययन के लिए आधुनिक सभी सुख सुविधाओं से युक्त हो गया है। संस्थान की बैठक छात्रावास परिसर में स्थित गेस्ट हॉउस में रविवार को संरक्षक गणपत वर्मा के मुख्य आतिथ्य, संस्थान के अध्यक्ष डॉ. बीडी नैनावत की अध्यक्षता व सेवानिवृत अतिरिक्त जिला कलेक्टर केआर बुनकर, संस्थान के महामंत्री राजकुमार बुनकर इन्द्रेश व पूर्व अध्यक्ष प्रभु दयाल जेवरिया के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुई। संरक्षक गणपत वर्मा ने कहा कि समाज का युवा वर्ग शिक्षा से ही अपने परिवार व समाज की दशा व दिशा बदल कर राष्ट्र के विकास में योगदान दे, अपना भविष्य सुधार सकता है। इसके लिए इस छात्रावास में अध्यनरत छात्रों को किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं रहने दी जायेगी। संस्थान के महामंत्री राजकुमार बुनकर ने अपने प्रतिवेदन में बताया कि हाल ही में छात्रावास को विद्यार्थियों की माँग पर वाई फाई युक्त कर ऑनलाइन क्लासेज की सुविधाएं, सीसीटीवी कैमरों से युक्त सुविधा, जिससे संस्थान के पदाधिकारी दूर से भी छात्रावास में अध्ययनरत छात्रों की गतिविधि को अपने मोबाइल पर देख सकते है। बिजली की समस्या से निपटने के लिए चार लाख की लागत से सोलर पैनल, पानी की समस्या के लिए छात्रावास परिसर में ही पानी का बोरिंग, अध्ययन हेतु आधुनिक सुविधा युक्त लाइब्रेरी बनाई गई है। संस्थान के अध्यक्ष डॉ. बीडी नैनावत ने कहा कि संस्थान को राज्य सरकार द्वारा सहकारिता विभाग द्वारा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सभी जानकारी विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन करवा दी गई है। संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सीताराम बुनकर ने बताया कि हाल ही में संस्थान के कोषाध्यक्ष जगदीश प्रसाद बुनकर ने अपनी सेवानिवृत के अवसर पर छात्रावास में 21 हजार रूपये की लागत से एक एलइडी भेंट की जिससे छात्रों को समाचार व प्रतिदिन की देश-विदेश की गतिविधियों की जानकारी मिल सकेगी।
इस मौके पर जगदीश नीझर, गोपीराम बिलवाड़ी, मदन निठारा, जगदीश कांट, महेंद्र बुनकर, बल्लभ राम लखेर, एड. कैलाश बुनकर, शंकर थानेदार, डॉ. कैलाश बुनकर, गजानंद बुनकर, मोतीराम कोलिला, एड. टीएम बुनकर, कालूराम बुनकर अजीतगढ़ सहित संस्थान के पदाधिकारी एवं छात्रावास के छात्र व समाज बंधु मौजूद थे।

रिपोर्ट: सुरेन्द्र सिंह हरसोलिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *