• जागो हुक्मरान न्यूज़
चौमूं | शहर के राजकीय लक्ष्मीनाथ शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय चीथवाड़ी के प्राचार्य डॉ. कैलाश चंद्र बुनकर को राज्य स्तरीय संस्कृत विद्वत सम्मान एवं 31 हजार रुपये का चेक देकर सम्मानित किया। डॉ. बुनकर को यह सम्मान कोटा में आयोजित राज्य स्तरीय संस्कृत विद्वत सम्मान समारोह में संस्कृत शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, संस्कृत शिक्षा आयुक्त विजयपाल सिंह, संयुक्त शासन सचिव कैलाश चंद यादव ने देकर सम्मानित किया।
साथ ही उसी महाविद्यालय के स्नातक डॉ. सुभाषचंद्र मीणा सहायक आचार्य केन्द्रीय संस्थान जयपुर तथा डॉ. नानूराम जाट अध्यापक संस्कृत युव प्रतिभा सम्मान स्वरूप 21 रुपये का चेक एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया। समारोह में शॉल, श्री फल, चैक, मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र एवं समस्त सामग्री रखने के लिए एक बैग देकर सम्मानित किया।
रिपोर्ट: सुरेन्द्र सिंह हरसोलिया