तंबाकू मुक्त विद्यालय के पोस्टर का किया विमोचन
• जागो हुक्मरान न्यूज़
सांचौर | राज्य सरकार के चिकित्सा विभाग द्वारा कृमि मुक्ति को लेकर सतर्कता एवं जागरूकता को लेकर राजकीय प्राथमिक विद्यालय उमा की ढाणी अगार में एल्बेंडाजोल टेबलेट का वितरण ए.एन.एम विमला विश्नोई द्वारा किया गया।
स्थानीय विद्यालय के अध्यापक पीरचंद चितारा ने बताया कि कृमि नियंत्रण को लेकर बालको को इससेस्वच्छता और हाथो की धुलाई साबुन के द्वारा करने ,सफाई से रहने और टैबलेट के फायदो के बारे में जानकारी दी गई।
वहीं, विद्यालय में तंबाकू मुक्त पोस्टर का विमोचन किया गया।
तत्पश्चात हरियालो राजस्थान की कड़ी में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का सकारात्मक संदेश दिया गया।
इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ, स्वास्थ्यकर्मी,विद्यार्थियों सहित अभिभावक उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: अरविंद डाभी