विज्ञान वर्ग में रमण धोरावत पलादर ने 93.60 प्रतिशत अंक अर्जित कर मारी बाजी

• जागो हुक्मरान न्यूज़

सांचौर | माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा जारी 12वीं कला, विज्ञान वर्ग के परीक्षा परिणाम में सांचौर जिले के मेघवाल समाज के होनहारों ने सांचौर जिले में परचम लहरा कर अपने गांव व जिले का नाम रोशन किया है। अव्वल रहने वाली यह प्रतिभाएं गांवों में विषम परिस्थितियां व अभावों में पली-बढ़ी है। भौतिक संसाधनों की कमी होने के बावजूद भी अपनी मेहनत और जुनून, हौंसलों के दम पर आज सफलता प्राप्त की हैं। सभी प्रतिभाएं के पिता अधिकतर मजदूर या किसान हैं।

12वीं कला वर्ग में एवन पुत्री पाताराम मेघवाल लाछिवाड़ ने 95.60 प्रतिशत अंक अर्जित कर टॉप किया हैं। जिला सांचौर में एससी वर्ग में सर्वश्रेष्ठ अंक व विद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया हैं।
एवन ने हिंदी में 98 राजनीतिक विज्ञान में 98 भूगोल में 99 अंक प्राप्त किए। पिता पाताराम खेती बाड़ी का कार्य करते हैं।

इसी प्रकार कला वर्ग में रजनी गुलसर पुत्री विजाराम गुलसर ने 93 प्रतिशत अंक, रणछोड़ाराम मेघवाल पुत्र ईसराराम लुनियासर 93.60 प्रतिशत अंक, भुपाराम पुत्र हंजारीराम मेघवाल गरडा़ली व पिंटा कुमारी पुत्री लसाराम लाछिवाड़ ने 92.60 प्रतिशत अंक व खुश्बू कुमारी पुत्री जयकृष्ण मीरपुरा ने 91.40 प्रतिशत अंक अर्जित करके क्षेत्र में परचम लहराया हैं।

इसी प्रकार 12 वीं विज्ञान वर्ग में रमण धोरावत पुत्र अशोक धोरावत पलादर ने 93.60% प्रतिशत अंक अर्जित कर सांचौर जिले में परचम लहराया हैं।
पिता अशोक कुमार खेतीबाड़ी का कार्य करते हैं। अशोक ने निजी विद्यालय में अध्ययन कर सफलता प्राप्त की हैं। वहीं, ललिता मेघवाल पुत्री वसाराम बड़सम ने 92.80 प्रतिशत अंक तथा पूजा कुमारी पुत्री दिनेश कुमार पांचला ने 91.80 प्रतिशत अंक विज्ञान वर्ग में प्राप्त करके सफलता अर्जित की है।

सभी प्रतिभाओं के सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने पर विद्यालय, परिवार के रिश्तेदारों व समाज बंधुओ ने सोशल मीडिया के माध्यम से बधाइयां एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

रिपोर्ट: अरविंद डाभी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *