• जागो हुक्मरान न्यूज़
बाड़मेर | मेघवाल समाज शैक्षणिक एवं शोध संस्थान रीको एरिया राम नगर बाड़मेर में बुधवार शाम को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष में भारत के महान वैज्ञानिक डॉ सीवी रमन को याद करते हुए विज्ञान दिवस मनाया गया।
संस्थान के व्यवस्थापक और शिक्षाविद् वेदाराम मेघवाल ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे जीवन की दैनिक दिनचर्या में विज्ञान की भूमिका का जिक्र किया और अंधविश्वास, पाखंड, ढोंग, आडम्बर पर विश्वास नहीं करना चाहिए और वर्तमान समय की मांग विज्ञान और तकनीकी युग में अपने विवेक से जांच परख कर विश्वास करना चाहिए।
इस अवसर पर वेदाराम ने अपने दिवंगत पिता दाऊराम खिमावत, खेताणी खिंटलियों की ढाणी, बीसूखुर्द की स्मृति में कल इस अवसर पर भीम प्रवाह पब्लिकेशन और बहुजन लेखक बीरबल सिंह बरवड़ की प्रसिद्ध पुस्तक घर घर अंबेडकर सभी छात्रों को भेंट की। इस दौरान संस्थान के सहवार्डन घेवर पारंगी और सुरक्षाकर्मी खेताराम बोस व सभी छात्र उपस्थित रहें।