• जागो हुक्मरान न्यूज़
~ भारत का संविधान ~
मेरे प्यारे बच्चों!
तुम ही मेरा भविष्य हो
तुम ही मेरा पुनर्जन्म हो
तुम मेरे लिए और
मैं तुम्हारे लिए
महत्वपूर्ण हैं
लेकिन
इससे भी ज्यादा
अतिमहत्वपूर्ण हैं कोई
तो वो हैं –
भारत का संविधान
तुम मेरे जाने के बाद भी
मेरे ना होने का शौक नहीं
संविधान होने की
खुशी मनाना…
क्योंकि मेरे बाद भी
तुम्हारी रक्षा के लिए
संविधान जिंदा है
और तुम संविधान को बचाते रहना,
मेरी मृत्यु भी हो जाए उस दिन
संविधान तैयार हुआ था जिस दिन
तो तुम मेरी पुण्यतिथि नहीं..
संविधान दिवस की खुशियां मनाना,
क्योंकि मेरे होने से
ज्यादा जरूरी है
संविधान का होना…।
लेखक: धर्मेन्द्र मिडल (महाबार), बाड़मेर
सम्पर्क- 7340445855