• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ़ | कस्बे के गुरुकुल आदर्श विद्या मंदिर में 11 जनवरी से 13 जनवरी तक तीन दिवसीय अध्यापक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन संस्था प्रधान नेमीचंद सांखला की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें सभी शिक्षकों ने अर्द्ध-वार्षिक परीक्षा से बच्चों का मूल्यांकन किया और विभिन्न शिक्षण कौशल-अभ्यास का नियम, बहु प्रतिक्रिया का सिंद्धांत, पुनर्बलन का सिंद्धांत, प्रयास और त्रुटि का सिंद्धांत, साक्षात्कार विधि, केश स्टडी मेथड्स, उपचारात्मक विधि आदि सिखे।
जिससे शिक्षण कार्यों में निरंतरता, शिक्षण वातावरण तैयार करना, कक्षा कक्षीय वातावरण तैयार करना और शिक्षक-शिष्य अनुबंधन स्थापित किया जा सके। इन तीनों दिन विद्यालय के सभी शिक्षकों ने नियमित भाग लिया और अतिथि शिक्षकों द्वारा भी अपने विचारों से अवगत करवाया गया। इस अवसर पर कंचन, नीतू, अंकिता, कविता, आकांक्षा, आकाश, कैलाश, रवि आदि उपस्थित रहे। संचालन पायल ने किया।
रिपोर्ट: एम.आर. मंडीवाल