कलेक्टर बोली: शिक्षा का दायरा बढ़ाने और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण एजुकेशन देने पर रहेगा फोकस

• जागो हुक्मरान न्यूज़

चूरू | चूरू की नई जिला कलेक्टर पुष्पा सत्यानी ने रविवार शाम अपने कार्यालय में पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर आयोजित पत्रकार वार्ता में कलेक्टर ने कहा कि जिले की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार को लेकर काम किया जाएगा। इसके अलावा शिक्षा का दायरा बढे़ और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुलभ हो सके। इस पर पूरा फोकस किया जाएगा। यहीं उनकी जिले में पहली प्राथमिकता होगी।

उन्होंने कहा कि वह जनसेवा के प्रकल्पों में सुधार करेगी। इस क्षेत्र में उन्हें काफी अच्छा अनुभव है। उनका प्रयास रहेगा कि इसका फायदा चूरू जिले को मिले। कलेक्टर ने कहा कि आगामी महीनों में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। इसको लेकर चल रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य सही ढंग से हो सके इसके लिए मॉनिटरिंग की जाएगी। ताकि नव मतदाताओं को कोई शिकायत ना रहे।

चूरू की नई जिला कलेक्टर पुष्पा सत्यानी ने रविवार शाम अपने कार्यालय में पदभार ग्रहण किया। - Dainik Bhaskar

गौरतलब है कि पुष्पा सत्यानी राजस्थान राज्य कृषि विपणन एवं पदेन संयुक्त शासन सचिव एवं कृषि विपणन बोर्ड जयपुर की निदेशक के पद पर रह चुकी हैं। जिन्हें पूर्व जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग की जगह चूरू लगाया गया है। वहीं सिद्धार्थ सिहाग को मुख्यमंत्री कार्यालय में संयुक्त सचिव के पद पर लगाया गया है।

इस मौके पर सीईओ जिला परिषद पीआर मीणा, एसडीएम अनिल कुमार, सहायक निदेशक जनसंपर्क कुमार अजय, एपीआरओ मनीष कुमार सहित अन्य स्टाफ सदस्य ने गुलदस्ता भेंटकर जिला कलक्टर सत्यानी का स्वागत अभिनंदन किया। वहीं पुलिस की ओर से उनको गार्ड ऑफ ओनर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *