सर्वसम्मिति से सामूहिक विवाह समिति का गठन

• जागो हुक्मरान न्यूज़

चौमूं | मानव जन जागृति संस्थान द्वारा 29 अक्टूबर को रामपुरा डाबड़ी के कांदेला कृषि फार्म में आयोजित होने वाले सर्व समाज के 11वें विवाह सम्मेलन को लेकर रविवार को मोरीजा रोड बलाई समाज सभा-भवन पर संस्थान के मुख्य सलाहकार डॉ. रणजीत मेहरानियां की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। बैठक में सर्व सम्मति से सामूहिक विवाह सम्मेलन की कार्यकारिणी का गठन किया गया।

सौदागर कांदेला को संयोजक, रघुनाथ पाटोदिया को अध्यक्ष, गजानंद परिहार को महासचिव एवं मुकेश जिंदल को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया।
डॉ. रणजीत मेहरानियां, जीसी लाखीवाल, इंद्राज मरोड़िया मुख्य सलाहकार एवं भंवरलाल सरावत, गोपाल लाल कांदेला, डॉ. कैलाशचंद मोरदिया, बद्रीनारायण कांदेला, नेमीचंद पंवार, गोपालचंद सोगण, मनराज कांटीवाल को संरक्षक, बाबूलाल कांदेला को विवाह समिति का जोड़ा अध्यक्ष एवं सरपंच पवन वर्मा, सरपंच भगवान सहाय, सरपंच राजकुमार, हनुमान सहाय झाटीवाल, लालाराम महल्डा, पंकज भाटी, रेवडमल तातीजवाल, सुरेन्द्र सिंह हरसोलिया, कजोड़ मल तडदिया, पवन वर्मा, घनश्याम कंदेला, मनोहर परिहार को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया।

संस्थान के प्रदेशाध्यक्ष सौदागर कांदेला ने बताया कि संस्था द्वारा इस आयोजन के लिए किसी के घर जाकर किसी भी प्रकार का आर्थिक सहयोग नही लिया जाएगा। सम्मेलन के दिन कन्यादान काउंटर लगेगा जो अपनी स्वेच्छा से कन्यादान देना चाहते है वह कन्यादान काउंटर पर सहयोग कर सकते है। सम्मेलन में सर्व समाज के 31 जोडों का विवाह किया जाएगा। इस दौरान बलाई विकास समिति जयपुर के अध्यक्ष धर्मेन्द्र घसिया, विश्वविद्यालय दिल्ली के प्रोफेसर बजरंग प्रसाद, पूर्व पीएमओ डॉ. ओपी वर्मा, नानगराम लुनीवाल, बीएम रोजडे, श्रवण मेहरानिया, महेश मोरदिया, सियाराम बुनकर, अशोक जोया, राजेंद्र डूमोलिया, राजीव वर्मा, मोहन खोवाल, अभिषेक मोरदिया, अशोक बुनकर, चन्द्रकला नागौरी, हंसराज खोवाल, सुरेश फोजी, गोपाल बाण्या सहित सैकडों लोग मौजूद थे।

रिपोर्ट: सुरेन्द्र सिंह हरसोलिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *