• जागो हुक्मरान न्यूज़
सांचौर | एक शाम महापुरुषों व बाबा रामदेव जी के नाम विशाल भजन संध्या 27 सितंबर को बाबा रामदेव मंदिर अंबेडकर पार्क अगार में आयोजित होगी।
इस विशाल भजन संध्या में गायक कलाकार शशि भूषण राष्ट्रीय बहुजन गायक दिल्ली, अनिल नागौरी, सुरेश लोहार, स्वर कोकिला केलम दरिया बाड़मेर, भारत रांगी गुजरात, श्रद्धा वानिया गुजरात सहित कई स्थानीय कलाकारों द्वारा शानदार भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी।
इस कार्यक्रम में गणेशनाथ महाराज शिवनाथ मठ सांचौर सहित कई सांचौर जिले के मठाधीशों का पावन सानिध्य रहेगा।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजरत्न अंबेडकर बाबा साहब के परपौते एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय बौद्ध महासभा नई दिल्ली व कार्यक्रम की अध्यक्षता ताराराम महेना राष्ट्रीय मूलनिवासी संघ और विशिष्ट अतिथि मांगीलाल राठौड़ डिवाइसपी सांचौर,पुष्पेंद्र वर्मा डीवाईएसपी रानीवाड़ा होंगे।
वहीं,मुख्य वक्ता के रूप में इंजीनियर राहुल मेघवाल ज्ञान निशुल्क ज्ञान ज्योति कोचिंग क्लासेज उदयपुर होंगे।
समाजसेवी रमेश बॉस ने बताया कि 27 सितंबर की शाम को विशाल भजन संध्या तथा 28 सितंबर को महाप्रसादी का आयोजन होगा।
वहीं ,28 सितंबर को नवचयनित राजकीय कर्मचारियों का सम्मान समारोह, बुद्ध विहार शिलान्यास और सामाजिक एकता व समाज विकास पर विचार मंथन किया जाएगा।
इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण यूट्यूब चैनल के माध्यम से किया जाएगा।
रिपोर्ट: अरविंद डाभी