• जागो हुक्मरान न्यूज़
चौमूं | शहर के टाकरड़ा ग्राम पंचायत के सामने ग्रामीण युवा मंडल द्वारा हिंडौन सिटी उपखंड अधिकारी सुरेश कुमार हरसोलिया (आरएएस) के जन्मदिवस पर आशीर्वाद उत्सव मनाया गया।
टांकरड़ा निवासी सुरेश कुमार हरसोलिया (आरएएस) के जन्म दिवस पर उनका माला, साफा बंधवाकर एवं भारतरत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर का छायाचित्र भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर बलाई विकास समिति, जयपुर (मुख्यालय चौमूं) के पूर्व अध्यक्ष भंवर लाल हरसोलिया, प्राचार्य डॉ. प्रहलाद सहाय बुनकर, सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य सीताराम बुनकर, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति-जनजाति विकास परिषद, जयपुर के जिला महासचिव सुरेन्द्र सिंह हरसोलिया, ग्राम विकास अधिकारी सुमन वर्मा, हेमराज हरसोलिया, हरीश, नरेन्द्र, संगीता, हिमांशु सहित ग्रामीण जन मौजूद थे।