राजस्थान मिशन 2030भाषण प्रतियोगिता भी हुई आयोजित

• जागो हुक्मरान न्यूज़

जयपुर | राजकीय कन्या महाविद्यालय गणगौरी बाजार जयपुर में प्राचार्य प्रोफेसर प्रहलाद सहाय बुनकर के निर्देशन में राजस्थान मिशन 2030 (प्रगति की गति अब दस गुना) पर आधारित महाविद्यालय में राजस्थान मिशन-2030 विषय पर निबंध प्रतियोगिता के द्वितीय चरण में महाविद्यालय में कक्षावार प्रथम चरण की 10 विजेता छात्राओं के मध्य पुनः राजस्थान मिशन-2030 विषय पर निबंध प्रतियोगिता में बीए पार्ट प्रथम की छात्रा पूनम प्रजापत प्रथम, बीए पार्ट द्वितीय की लविका जेदिया द्वितीय व बीए पार्ट प्रथम की दिव्या सिंह तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य तथा आयोजन समिति द्वारा बीए पार्ट प्रथम की छात्रा पूनम प्रजापत के निबंध को सर्वश्रेष्ठ निबंध के रूप में चयन किया जाएगा, जिस सर्वश्रेष्ठ निबंध को राज्य सरकार द्वारा पुरस्कार दिया जाएगा तथा कक्षावार प्रथम तीन विजेताओं को प्राचार्य द्वारा प्रशस्ति पत्र दिए जायेंगे।

प्राचार्य प्रोफेसर प्रहलाद बुनकर ने बताया कि महाविद्यालय में दो चरणों की भाषण प्रतियोगिता के प्रथम चरण में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। महाविद्यालय स्तर पर कक्षावार भाषण प्रतियोगिता के प्रथम चरण में बी.ए. पार्ट प्रथम वर्ष में छात्रा दिव्या सिंह प्रथम, दीपिका जांगिड़ द्वितीय तथा पूनम प्रजापत तृतीय स्थान और बी.ए. पार्ट द्वितीय में छात्रा लविका जेदिया प्रथम, शैफाली छींपा व खुशनुमा संयुक्त रूप से द्वितीय, किरण मल्होत्रा तृतीय स्थान पर रहीं। इसी तरह बी.एससी पार्ट प्रथम की छात्रा राशि वालिया प्रथम, प्रियंका गोस्वामी द्वितीय व शबनूर बानो ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम संयोजक प्रोफेसर सुलोचना शर्मा व सह संयोजक प्रोफेसर अनुपमा जोहरी ने बताया कि निर्णायक मंडल में शैलेन्द्र शर्मा, प्रोफेसर रेणु सिंह, डॉ. ममता शर्मा, डॉ. मकरन्द भट्ट रहें तथा आयोजन समिति के डॉ. कमलेश डबरिया, डॉ. महेश मिश्रा व गौरव जोशी ने प्रतियोगिताओं को सफल बनाया।

रिपोर्ट: सुरेन्द्र सिंह हरसोलिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *