• जागो हुक्मरान न्यूज़
जयपुर | राजकीय कन्या महाविद्यालय गणगौरी बाजार के प्राचार्य डॉ. प्रहलाद सहाय बुनकर ने बताया कि राजस्थान मिशन 2030 (प्रगति की गति अब दस गुना) पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का महाविद्यालय में आयोजन किया गया। दो चरणों में होने वाली इस प्रतियोगिता के प्रथम चरण में 51 छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कक्षावार प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम चरण की चार कक्षाओं में से प्रथम वरीयता प्राप्त तीन छात्राओं की द्वितीय चरण की प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रथम व द्वितीय दोनों चरणों में मिशन राजस्थान 2030 पर आधारित राज्य सरकार की उपलब्धियों, फ्लैगशिप योजनाओं, अन्य सभी जनकल्याणकारी योजनाओ से सम्बंधित 50-50 प्रश्न थे। द्वितीय चरण की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में महाविद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान बी.ए. पार्ट प्रथम वर्ष की छात्रा दिव्या सिंह, द्वितीय स्थान बी.ए. पार्ट द्वितीय की छात्रा शैफाली छींपा एवं तृतीय स्थान बीए पार्ट प्रथम की छात्रा तबस्सुम कुरैशी व बीए पार्ट द्वितीय की छात्रा खुशनुमा ने प्राप्त किया।
प्राचार्य प्रोफेसर प्रहलाद बुनकर व कार्यक्रम संयोजक डॉ. सुलोचना शर्मा ने बताया कि 1 सितम्बर को महाविद्यालय में राजस्थान मिशन-2030 विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन कक्षावार किया जाएगा, जिसमें निबंध हेतु शब्द सीमा 300 तथा समयावधि 45 मिनट रहेगी तथा 2 सितम्बर को महाविद्यालय में कक्षावार प्रथम तीन विजेताओं के मध्य पुनः राजस्थान मिशन-2030 विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसमें निबंध हेतु शब्द सीमा 450 तथा समयावधि 60 मिनट रहेगी। इनमें से सर्वश्रेष्ठ निबंध का चयन प्राचार्य तथा आयोजन समिति द्वारा किया जाएगा। प्रत्येक महाविद्यालय में सर्वश्रेष्ठ निबंध को राज्य सरकार द्वारा पुरस्कार दिया जाएगा तथा कक्षावार प्रथम तीन विजेताओं को प्राचार्य द्वारा प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे।
रिपोर्ट: सुरेन्द्र सिंह हरसोलियां