• जागो हुक्मरान न्यूज़
श्रीगंगानगर | अनुसूचित जाति, जनजाति महापंचायत के तत्वाधान में दलित नेता कांग्रेस संगठन महासचिव कालूराम मेघवाल की रिहाई व प्रकरण की सीबीआई जाँच सहित विभिन्न माँगों को लेकर जिला कलक्ट्रेट के समक्ष चल रहा धरना बुधवार को 17वें दिन भी जारी रहा। इस धरने को विभिन्न समाजों एवं संगठनों का लगातार समर्थन मिल रहा है। धरनास्थल पर सभा को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि षडयंत्र के तहत कालूराम मेघवाल को झूठे मुकदमे में फंसाया गया है तथा रंजिशवश एकतरफा मनमानी जाँच करके चालान पेश किया गया है।
लगातार 17 दिन से धरने के बावजूद जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन व राज्य सरकार द्वारा कालूराम मेघवाल को न्याय नहीं दिया जा रहा है। वक्ताओं ने निर्दोष कालूराम मेघवाल को तुरन्त जेल से रिहा करने, इस मामले की सीबीआई जांच करवाने तथा षडयंत्रकारी पुलिस अधिकारी तेजवंत सिंह सहित समस्त दोषियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर, कड़ी कानूनी कार्यवाही करने की माँग की। अनुसूचित जाति जनजाति महापंचायत में लिए गए फैसले के अनुसार एससी/एसटी की जनगणना के अनुसार आरक्षण 28 प्रतिशत से 32 प्रतिशत करने, लाखों सीटों का एससी/एसटी का राज्य में सरकारी सेवाओं में जो बैकलॉग पड़ा है उसे तुरन्त राज्य सरकार द्वारा भरने की भी माँग की गई है। अन्यथा पूरे राज्य में आंदोलन का विस्तार करते हुए आमजन को राज्य सरकार की दमनकारी नीति व पुलिस की षडयंत्रकारी नीति के बारे में बताया जाएगा।
धरनास्थल पर रामचन्द निहालिया, महावीर प्रसाद मेघवाल, टीकमचंद भाटिया, किस्तुरी, सोनू, खुशबू, जगदीश जयपा, जबरसिंह, गौतम, ताराचंद मेघवाल पूर्व सैनिक, राजकुमर, खेतपाल, विनोद, नोना राम, नरेश स्वामी, ओमप्रकाश गुणपाल, कृष्णा नाथांवाली, ओमप्रकाश सिडाना, महेश बारूपाल, विमला देवी, दीपांशु, जबर सिंह गौतम, जगदीश जयपाल, डूंगरराम इंदलिया, ताराचंद भाटिया, हरपाल सिंह बनवाली, छिन्दा सिंह बनवाली, हरभजन सिंह बनवाली, सरजिन्द्र सिंह, कमलेश मेघवाल, परमेश्वरी इंदलिया, कृष्णा, राज महेन्द्रा, पार्वती, एडवोकेट सुभाष खुडियाल, दानाराम मेहरड़़ा, लाछा देवी, लक्ष्मण सिंह, पवन कुमार सहित भारी संख्या में विभिन्न समाजों एवं संगठनों के गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।