• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ़ | मेघवाल गेस्ट हाउस भीमनगर में बाबा साहेब की 132 वीं जयंती खिराज पार्षद की अध्यक्षता मनाई गई।
जिसमें संदीप कुमार धानिया, ताराचंद मंडार, महेश कुमार आलड़िया, भंवरलाल कामड़, राकेश कुमार रायल ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम में संविधान निर्माता बाबासाहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन कर पुष्प अर्पित किए।
वक्ताओं ने बाबा साहेब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके त्याग एवं बलिदान के बारे में अवगत करवाया और उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में रविकुमार, एम.आर. मंडीवाल, धर्मचंद महरिया, बाबु प्रवीण कुमार मंडार , सुरेश, राकेश कुमार मंडार, विनोद कुमार बसेर, जगदीश प्रसाद सहित सैकड़ों की संख्या में युवा साथी एवं बुजुर्गगण मौजूद रहे।
रिपोर्ट- एम. आर. मंडीवाल