• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ़ | शुक्रवार रात्रि में खटीक समाज रतनगढ द्वारा मुलचंद तोसावडा की अध्यक्षता में अंबेडकर जयंती समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त एक्सइएन सुगनचंद मंडार, विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य पुष्पलता मंडार व शिवकुमार गाडगील (व्याख्याता राजनीति विज्ञान, राजकीय उ.मा.वि.पाबुसर) रहे।
मुख्य अतिथि सुगनचंद मंडार ने सभी मौजूद लोगों को शिक्षित बनने और आर्थिक रूप से मजबूत बनने की बात कहीं। पुष्पलता मंडार ने महिला शिक्षा पर व्याख्यान दिया वही शिवकुमार गाडगील ने संविधान की विशेषताओं का उल्लेख करते हुए आम जन को संविधान पढने की बात कही। इस अवसर पर राजेन्द्र गाडगील ने बाबा साहब अंबेडकर और बौद्ध धर्म के सिद्धांतों के माध्यम से नशामुक्ति की बात कहीं।
इस अवसर पर बाबूलाल साँखला, गोविंद पंवार, धर्मेन्द्र बागोरिया, विनोद सांखला, नन्दलाल तोसावडा, जुगलकिशोर, राजकुमार, श्याम सुंदर, संदीप दायमा, अजय दायमा, हरिकिशन खींची, सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन नेमीचंद साँखला ने किया।
रिपोर्ट- एम.आर. मंडीवाल