महापंचायत ने केंद्र व राज्य सरकार को विभिन्न मांगों को रखा
7 लाख से भी अधिक लोग मौजूद थे महापंचायत में
• जागो हुक्मरान न्यूज़
जयपुर | मानसरोवर ग्राउंड, शिप्रापथ थाने के सामने अधिकार दिवस पर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति की महापंचायत संपन्न हुई।
महापंचायत में मंत्री ममता भूपेश, भजन लाल जाटव, गोविंद राम मेघवाल, टीकाराम जुली, विधायक बाबूलाल नागर, विधायक रुपाराम धनदे, बाबूलाल बैरवा, खिलाड़ी लाल बैरवा, अनुसूचित जाति जनजाति महापंचायत के संयोजक सेवानिवृत्त आईएएस बीएल आर्य, अतिरिक्त संयोजक डॉ. जीएस सोमावत, सिविल राइट्स एंड साइबर क्राइम के डीजी व महापंचायत के आयोजन कर्ता रविप्रकाश मेहरड़ा, सेवानिवृत्ति पुलिस महानिदेशक आरपी सिंह, सेवानिवृत्त आईपीएस सत्यवीर सिंह, सेवानिवृत्त आईपीएस जीसी राय, हाफिज मंजूर अली खान, राजस्थान यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष विनोद जाखड़, पूजा वर्मा, एससी, एसटी व ओबीसी अधिकारी कर्मचारी महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष अशोक सामरिया, राष्ट्रीय एससी एसटी विकास परिषद के प्रदेशाध्यक्ष जगदीश मीणा, साहित्यकार व कवि राजकुमार इंद्रेश, प्रांतीय बलाई समाज संस्था के प्रदेशाध्यक्ष महेंद्र खंडेलवाल, मानव जन जागृति संस्था के प्रदेशाध्यक्ष सौदागर कांदेला, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति विकास परिषद के जिला महासचिव सुरेन्द्र सिंह हरसोलिया, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य सीताराम बुनकर, राजेंद्र प्रसाद काला, गजानंद परिहार, प्रीतम कुमार सरावता, डॉ. कृष्ण गोपाल खूडीवाल, कमलेश कुमार वर्मा, मुकेश लेखरा सामोद, फोटोग्राफर राजेश सोगण, गोपाल देवठिया सहित कई लाखों की संख्या में लोग मौजूद थे।
महापंचायत में एससी एसटी समुदाय के मंत्री और विधायक भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। महापंचायत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 5 सूत्रीय मांग व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से 26 सूत्रीय मांगों को रखा गया। सभी मांगों को सरकार पूरी नहीं करती है तो सरकार को खाजियामा भुगतना पड़ सकता है। महापंचायत में राजस्थान राज्य के लोगों ने ही नहीं अपितु उत्तराखंड, यूपी सहित अन्य राज्यों से लोग महापंचायत में शामिल हुए। महापंचायत में महिलाओं ने भी बड़ी संख्या में भागीदारी निभाई। 7 लाख से भी अधिक लोग महापंचायत में मौजूद थे।
रिपोर्ट- सुरेन्द्र सिंह हरसोलिया