हर व्यक्ति को किसी भी रूप में करे समाज सेवा : रामलाल शर्मा
सभी संगठन एकजुट होकर करे कार्य : आरपी सिंह
संस्थान के प्रदेशाध्यक्ष व कार्यक्रम संयोजक सौदागर कांदेला ने जताया सभी का आभार
• जागो हुक्मरान न्यूज़
चौमूं | शहर में थाने के पीछे जय विलास गार्डन में रविवार को मानव जन जागृति संस्थान के तत्वावधान में सेवानिवृत्त सम्मान समारोह सांगलिया धूणी सीकर के पीठाधीश्वर श्री श्री 108 ओमदास महाराज के सांनिध्य में आयोजित हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वारा लिखे गए संविधान एवं उनके द्वारा किए गए कार्यों को पढ़कर उनके पद चिन्हों पर चलने का आह्वान किया।
अध्यक्षता कर रहे विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि हर व्यक्ति को किसी ना किसी रूप में समाज सेवा का कार्य करना चाहिए।
विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आरपी सिंह ने कहा कि समाज में अलग-अलग संगठन बने हुए है, सभी संगठन एकजुट होकर कार्य करें तभी ही समाज का विकास संभव है।
विशिष्ठ अतिथि पूर्व संसदीय सचिव कैलाश वर्मा, सेवानिवृत्त पुलिस महानिरीक्षक जीसी राय, सेवानिवृत एडीएम केआर बुनकर, मुख्य सलाहकार डॉ. रणजीत मेहरानिया, पुलिस इंस्पेक्टर इंद्राज मरोडिया, पुलिस इंस्पेक्टर निर्मला मरोड़िया, जीसी लाखीवाल, नोखा मुख्य ब्लॉक शिक्षाधिकारी माया बजाड, बलाई विकास समिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र घसिया, एडवोकेट मनोहर परिहार आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए। संस्थान के प्रदेशाध्यक्ष व कार्यक्रम संयोजक सौदागर कांदेला, महासचिव गोपाल लाल बुनकर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनराज कांटीवाल, उपाध्यक्ष रघुनाथ पाटोदिया, कोषाध्यक्ष मुकेश जिंदल, विवाह समिति के अध्यक्ष गोपाल सोगण, जिला मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र सिंह हरसोलिया, हरदतपुरा सरपंच भगवान सहाय वर्मा, गोविंदपुरा सरपंच पवन वर्मा, विनोद कांदेला आदि पदाधिकारियों ने आए हुए अतिथियों माला, साफा पहनाकर स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया।
इससे पूर्व सभी अतिथियों ने डॉ. भीमराव अंबेडकर के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। समारोह में 500 से अधिक सेवानिवृत्त कर्मचारियों का सम्मान किया। साथ ही ऐसे परिवार जिन्होंने दहेज में 1 रूपए व नारियल में की है उनका सम्मान किया तथा सत्र 2022-2023 में सरकारी सेवा में नव चयन हुए कर्मचारियों का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम संयोजक सभी का आभार व्यक्त किया। मंच संचालन पवन चलवारिया व डॉ. कैलाश मोरदिया ने की।
इस दौरान कानदास महाराज, बाबूलाल कांदेला, रामकिशोर राय, भंवरलाल हरसोलिया, नेमीचंद पंवार, चौथमल जाटावत, कजोडमल तडदिया, गजानंद परिहार, रेवड़मल तातीजवाल, गजानंद परिहार, अशोक भाटी, पंकज भाटी, हनुमान सहाय झाटीवाल, रामगोपाल छापोला, सेवानिवृत प्राचार्य डॉ. आरएल चौहान, प्रधानाचार्य राजकुमार बुनकर, पवन कुमार वर्मा जैतपुरा, राजेश सोगण, गोपाल देवठिया, बाबूलाल बबेरवाल, विशाल कांदेला, राजीव कांदेला सिद्धांत कांदेला सहित हजारों लोग मौजूद थे।
रिपोर्ट- सुरेन्द्र सिंह हरसोलिया