2 अप्रैल को अजा-अजजा की जयपुर में होगी महापंचयत, 3 अप्रैल को चूरू में होगा जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह
• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ़ | शहर के भीम नगर में स्थित मेघवाल गेस्ट हाउस में 2 अप्रैल को मानसरोवर ग्राउंड, शिप्रा पथ थाने के सामने जयपुर में आयोजित होने वाली अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति महापंचायत को लेकर डिप्टी सीएमएचओ देवकरण गुरावा की अध्यक्षता में बैठक बुलाकर विचार विमर्श किया गया।
आयोजित बैठक को पूर्व पार्षद लालचंद पंवार, राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर के पूर्व अध्यक्ष राकेश नायक, अजाक तहसील अध्यक्ष अशोक कुमार आलड़िया, रेसला तहसील अध्यक्ष दिनेश कुमार बरवड़, व्याख्याता शिवकुमार गाडगिल, जिला प्रमुख प्रतिनिधि रवि आर्य, भारतीय दलित साहित्य अकादमी जिला अध्यक्ष राकेश कुमार तालनिया, मेघवाल समाज के तहसील अध्यक्ष जगदीश प्रसाद लूंछ, आईटीआई कॉलेज के प्रिंसिपल जेपी भाटी, भामाशाह प्रेरक वीरेंद्र कुमार बुनकर, पूरणमल दानोदिया, मंगतू राम मंडीवाल, संदीप धानिया आदि ने संबोधित किया।
बैठक में भारतीय दलित साहित्य अकादमी के तत्वावधान में चूरू में 3 अप्रैल को आयोजित होने वाले अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह को लेकर कार्यक्रम संयोजक रवि आर्य व जिलाध्यक्ष राकेश कुमार तालनिया ने सभी को आमंत्रित करते हुए कार्यक्रम के पंपलेट वितरित किए। आर्य ने बताया कि चूरू के आदर्श छात्रावास में आयोजित जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह की अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष प्रो. स्वामी आत्माराम उपाध्याय करेंगे। वहीं मुख्य अतिथि जिला प्रमुख वंदना आर्य और सुजानगढ़ विधायक मनोज मेघवाल होंगे।
बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति महापंचायत वह चूरू में आयोजित जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह को सफल बनाने का आह्वान किया।
बैठक में पधारे जिला प्रमुख प्रतिनिधि रवि आर्य को रेसला अध्यक्ष दिनेश कुमार बरवड़ एवं अजाक संघ अध्यक्ष अशोक कुमार आलड़िया व भारतीय दलित साहित्य अकादमी जिलाध्यक्ष राकेश कुमार तालनिया को सर्व मेघवंश महासभा इंडिया इकाई रतनगढ़ के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद घुघरवाल ने जागो हुक्मरान समाचार-पत्र की प्रति भेंट कर सम्मान किया।
आयोजित बैठक में मोहनलाल मंडार, नोपाराम इंदलिया मेलूसर, मदनलाल तालानिया, पूर्व पार्षद छगनलाल मंडार, अध्यापक नरेश कुमार, राधाकृष्ण खारड़िया, रितेश बौद्ध, गोविंद पंवार, हेमंत पंवार, धनाराम बालान सहित समाज के प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे। संचालन व्याख्याता रिखाराम तालनिया ने किया।
रिपोर्ट- मंगतूराम मंडीवाल