समाज सुधार की दिशा में लिए कई अहम फैसलें

• जागो हुक्मरान न्यूज़

बाड़मेर | पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर जिले के खतियों का तला में राजस्थान मेघवाल परिषद के जिलाध्यक्ष तगाराम खती के छोटे भाई दिवंगत देदाराम खती के बाहरवें के मौके पर खेमाणी खती परिवार द्वारा आयोजित श्रद्धांजली सभा मे पूर्व राजस्व मंत्री एवं बायतु विधायक हरीश चौधरी सहित जिले भर से कई अधिकारी, कर्मचारी एंव जनप्रतिनिधि पँहुचे।

जानकारी देते हुए RMP बाड़मेर कोषाध्यक्ष अचलाराम पंवार बताया कि इस मौके पर विधायक हरीश चौधरी ने कहा कि खती परिवार ने विद्यालय एवं अस्पताल के लिए बेशकीमती 9 बीघा जमीन गाँव को उपलब्ध कराकर बहुत बडी मिशाल पेश की है जो हम सबके लिए प्रेरणादायक है। खती परिवार ने मृत्युभोज, नशा प्रवृति, हरिद्वार एवं समाज की पुरानी रूढीवादी परम्पराओं का का परित्याग कर समाज मे नया संदेश दिया है।

साथ ही खती परिवार द्वारा तगाराम खती की प्रेरणा से शिक्षा एवं समाज हित के कार्यों मे गाँव के विद्यालयों में प्याऊ, कम्युटर, फर्नीचर, एवं जोधपुर, कल्याणपुर, बाड़मेर में समाज की छात्रावासों में कमरा निर्माण हेतु 6 लाख रूपये की नकद राशि, बाड़मेर आगोर विद्यालय में अम्बेडकर मंच हेतु 2 लाख रूपये, RMP बाड़मेर द्वारा संचालित अध्ययन गौद योजना में 2 लाख रूपये की नकद राशि समय समय पर शिक्षा के क्षेत्र में दान कर अनुकराणीय कार्य किया है।

इस अवसर पर RMP प्रदेश मंत्री वीराराम भुरटिया, MS4 के अध्यक्ष डॉ. राहुल बम्बानिया, फूले शाहु अम्बेडकर विचार मंच के दीपाराम मेघवाल, इंजि. अगराराम बामनियॉ, बलदेव नगर छात्रावास अध्यक्ष शंकराराम सहेलिया आदि ने सभा को सम्बोधित कर शिक्षा एवं समाज में फैली कुरीतियों को रोकने पर बल दिया।

Report- Team JHN

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *