• जागो हुक्मरान न्यूज़
जयपुर | शहर के में बुधवार को शीतलाष्टमी पर्व श्रद्धा एवं भक्ति भाव के साथ बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया। सभी महिलाएं सामूहिक मंगल गीत गाती हुई शीतला माता के मंदिर पहुंची। सभी महिलाओं ने शीतला माता को ठंडे पकवानों का भोग लगाकर पूजा अर्चना की। शीतला माता को पुआ-पूरी, चावल, हलवा, पकोड़ी, मैदा की पपड़ी, शक्करपारा सहित विभिन्न पकवानों का भोग लगाकर परिवार में सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना को लेकर मन्नते मांगी। इसके पश्चात सभी महिलाएं एकत्रित होकर की कहानियां सुनी।
इस दौरान सुमन वर्मा, पार्वती देवी सैनी, मीनाक्षी कंवर, कृष्णा सैनी, अंशिका हरसोलिया, चंचल सैनी, मानसी कंवर, जीविका कंवर, परी कंवर, परमवीर सिंह, अंकित सैनी आदि मौजूद थे।
रिपोर्ट- सुरेन्द्र सिंह हरसोलिया