श्री राजाराम भविष्य ज्ञान ज्योति परीक्षा में पांचला की छात्रा कांता कुमारी जिले में टॉपर
• जागो हुक्मरान न्यूज़
चितलवाना | संत श्री राजाराम भविष्य ज्ञान ज्योति राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा परिणाम में छात्रा कांता कुमारी पुत्री रतनाराम चौधरी पांचला ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर जालोर जिले में परचम लहराया है।
कांता के अव्वल रहने पर शिव बाल निकेतन विद्यालय परिवार द्वारा साफा पहनाकर सम्मानित किया गया। वहीं, जेतेश्वर संकल्प ज्योति प्रतिभा खोज परीक्षा में सीमा कुमारी पुत्री प्रहलाद राम देवासी कांटोल ने बालिका वर्ग ब्लॉक सरनाऊ में प्रथम एवम् जिले में दूसरा स्थान प्राप्त करने पर विद्यालय परिवार द्वारा साफा पहनाकर सम्मानित किया गया।
शिव बाल निकेतन के प्रधानाचार्य पूनमा राम विश्नोई ने बताया की स्थानीय विद्यालय शैक्षणिक और सहशैक्षणिक गतिविधियों में अव्वल रहता है।
इस सत्र में विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता में 14 विद्यार्थियों का राज्य स्तर पर चयन हुआ तथा राज्य में स्काय गेम्स में गोल्ड और एक कांस्य पदक जीता। 14 वर्षीय बालिका वर्ग में खो-खो में जिले में दूसरा स्थान तथा 11 वर्षीय बालिका वर्ग में खो खो में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
बोर्ड परीक्षा 2022 में बालिका वर्ग कक्षा 12 कला वर्ग जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। बोर्ड परीक्षा 2022 में 18 विधार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त कर एक कीर्तिमान स्थापित किया था।
रिपोर्ट- अरविंद डाभी