• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ़ | शहर क्षेत्र वार्ड नं. 41 में संतोष देवी की रिट पिटिशन हाई कोर्ट द्वारा स्वीकृत होने पर व रिट पिटिशन में सहयोग करने पर समाजसेवी वेद प्रकाश पंवार का संतोष देवी उनके परिवार व समाज के लोगों ने सोल, साफा व माला पहनाकर भव्य सम्मान किया। वाल्मीकि मंदिर परिसर में पूजा वंदना कर प्रसाद वितरण किया गया एवं वेद प्रकाश पंवार, प्रदेश सचिव अखिल भारतीय सफाई मजदूर के सानिध्य में 30,000 सफाई कर्मचारियों की भर्ती बजट घोषणा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा करने पर वाल्मीकि समाज द्वारा आतिशबाजी कर व मिठाइयां वितरण कर बैंड बाजे से व खुशी जाहिर की गई।
रिपोर्ट- एम. आर. मंडीवाल
इस अवसर पर राजू फौजी, ओम प्रकाश चांवरिया, बाबूलाल पंवार, लालचंद चांवरिया, मुन्ना राम, पवन कुमार चांवरिया, वेद प्रकाश लोहिया, राजू पवार, हरिप्रसाद पवार, सुगन चंद बैंड मास्टर, राकेश कुमार, मुकेश लोहिया सहित सैकड़ों की तादाद में महिला व पुरुष उपस्थित रहे।