• जागो हुक्मरान न्यूज़
श्रीडूंगरगढ़ | राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नोसरिया में वार्षिक उत्सव के दौरान हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता किशनाराम सारण ने की । मुख्य अतिथि राजेंद्र नोसरिया ने कहा राजकीय स्कूलों से ही बालको का मानसिक चिंतन संभव, अतः सरकारी स्कूलों में बच्चों का भेजकर संवारे उनका भविष्य।
कार्यक्रम की शुरुवात मंचस्त मेहमानों के अभिनंदन से की गई ,विद्यालय परिवार ने बड़े चाव से मेहमानों का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर किशनाराम सारण, राजेंद्र नोसरिया, पूर्णाराम ढोली सरपंच प्रतिनिधि, नेमाराम प्रजापत, किशन लाल सोनी, खंग सिंह बिदावत, देवीसिंह बिदावित, चोखाराम ज्यानी, नानूराम सारण मंचसथ रहे। सैकड़ों ग्रामीणों ने कार्यक्रम में भाग लिया।
प्रधानाचार्य ऋषिपाल ने धन्यवाद भाषण दिया और अध्यापक कर्णाराम नायक ने विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट पेश की। कार्यक्रम का संचालन अध्यापक जीवनराम मेघवाल ने किया।
Report- JHN