• जागो हुक्मरान न्यूज़
सरदारशहर | उपखंड क्षेत्र के गांव बिल्यूं बास रामपुरा के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को सरपंच शीशपाल सिहाग की अध्यक्षता में राज्य सरकार द्वारा लागू की गई निशुल्क यूनिफार्म वितरण योजना के तहत पोशाक वितरित की गई। विद्यालय में भामाशाह है और पूर्व छात्र छात्राओं का सम्मान व वार्षिकोत्सव ‘सरगम-2023’ भी का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेश की।
प्रधानाध्यापक दुलाराम सहारण ने बताया कि विद्यार्थियों को निशुल्क यूनिफॉर्म वितरित की गई। भामाशाह और पूर्व छात्र छात्राओं का सम्मान किया गया। साथ विद्यालय को प्राथमिक से उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत होने पर नई कार्यकारिणी के एसडीएमसी सदस्यों का चयन किया गया। प्रधानाध्यापक सहारण ने सभी आगंतुकों का आभार जताया।
इस दौरान विद्यालय स्टाफ के आत्माराम, शारीरिक शिक्षक गुरुदत्त सिंह, दौलत राम, रामजस बरोड़, अर्जुन राम, जगदीश सुथार, सहकारी समिति अध्यक्ष मुखराम पूनिया, मालाराम चांवरिया, रामकरण भाम्भू, बजरंग दास स्वामी, महेंद्र सिंह बडगूजर, प्रताप भाम्भू, हमीद खान, सुल्तान पूनिया, मांगीलाल पूनिया, शंकर लाल पुनिया, सहित सैकड़ों ग्रामीणों में विद्यालय के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अध्यापक नरसाराम प्रजापत ने किया।