• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ़ | बापू नगर स्थित महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेज़ी माध्यम विद्यालय में वार्षिकोत्सव समारोह उल्लासपूर्वक मनाया गया | समारोह के मुख्य अतिथि समाजसेवी व भामाशाह प्रेरक वेदप्रकाश पंवार तथा विशिष्ट अतिथि सीबीईओ कार्यालय के संदर्भ व्यक्ति नंदलाल स्वामी रहे | कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य रामनिवास बोयल ने की |
इस अवसर पर भामाशाह प्रेरक वेदप्रकाश पंवार का KBD फाउंडेशन, कोलकाता द्वारा विद्यालय विकास हेतु एक लाख रुपये की राशि प्रदान करवाने पर विद्यालय परिवार की ओर से माल्यार्पण, शॉल व साफा पहनाकर सम्मान किया गया |
ज्ञात रहे पूर्व में भी भामाशाह प्रेरक वेदप्रकाश पंवार ने रतनगढ़ शहर के भामाशाह जोधराज बैद, प्रवीण जैन व दुगड़ ट्रस्ट आदि को भी प्रेरित करके विद्यालय विकास में सहयोग करवा चुके हैं |
इस समारोह में बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई तथा नंदलाल स्वामी, वेदप्रकाश पंवार, रामनिवास बोयल, भानुप्रकाश शर्मा, श्रवण सोडा आदि ने कार्यक्रम को संबोधित किया |
इस अवसर पर धर्मेन्द्र शर्मा, राजू फोजी, बाबूलाल पंवार, लालचंद चांवरिया, विजय भाटी, दिनेश शर्मा सहित अनेक अभिभावक, बच्चे व विद्यालय स्टाफ़ उपस्थित रहा | रविप्रकाश शर्मा व रूपेश चौधरी ने संयुक्त रूप से मंच को सफल संचालित किया।
Report- M.R. Mandiwal