• जागो हुक्मरान न्यूज़

जयपुर | नालंदा फाउंडेशन मरूधरा जयपुर के तत्वावधान में संविधान दिवस समारोह पर एक परिचर्चा ‘संविधान और बाबा साहब का योगदान तथा संविधान का संरक्षण’ 34 ए मीनावाला सिरसी रोड सेंटर जयपुर पर आयोजित हुई। जिसमें सानिध्य भंते विनय पाल सीकर का रहा व अध्यक्षता मदन लाल दूदवाल सेवानिवृत्त उपायुक्त कर विभाग ने की‌। मुख्य अतिथि वयोवृद्ध समाज सेवी रामेश्वर सेवार्थी थे एवं विशिष्ट अतिथि भगवान सहाय जाटवा, सचिव कृषि विभाग सीकर थे ।

अन्य वक्ता बौद्धाचार्य सत्यपाल धम्मदीप सूरतगढ़, मुंशी राम नागरवाल, देवीदत्त बौद्ध थे। अन्य प्रबुद्ध उपस्थित में देवीसहाय बौद्ध, रुपचंद रहडिया, सुरेन्द्र सिंह नारोलिया, अमित बुद्ध प्रिय, रुपनारायण जाटोलिया, मनमोहन बौद्ध, ललित किशोर थे ।

कार्यक्रम में भंते विनयपाल दीप प्रज्वलित करके त्रिशरण पंचशील देकर किया तथा अपने संबोधन/देशना में व्यवहारिक पहलू पर संबोधन करते हुए सही तरह से मिशन में कार्य करने की बात कही । मुख्य अतिथि ने कहा कि संविधान सही तरह से लागू हो जिसके लिए एक होकर संघर्ष करें, संविधान सही से लागू होगा तो भारत प्रबुद्ध बनेगा तथा विशिष्ट अतिथि ने कहा ने कहा सभी को एक संविधान के जानकार बने तथा घर घर संविधान पहुंचे, एक जुट होकर संविधान को बचाया जा सकता है। संविधान आदि साहित्य वितरण भी किया। मंच संचालन रघुनाथ बौद्ध संस्थापक अध्यक्ष नालंदा फाऊंडेशन मरुधरा ने किया तथा अंत में धन्यवाद संबोधन देवीदत्त बौद्ध ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *