• जागो हुक्मरान न्यूज़
तारानगर | शारीरिक शिक्षक रैयाटुंडा के निलंबन के विरोध में मंगलवार को तारानगर के अंबेडकर सामुदायिक भवन में समाज की बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रकाशचंद्र मेघवाल ने की।
बैठक समाज के सभी वक्ताओं ने इस फैसले का पुरजोर विरोध किया । रामसिंह माहिच समाज के चहेते व्यक्ति हैं इस कारण सभी समाज बंधुओं ने यह तय किया कि अगर रामसिंह माहित का निलंबन रद्द नहीं किया गया तो समाज सड़कों पर आकर उग्र प्रदर्शन करेगा।
इस मौके पर समाज के सैंकड़ो लोग उपस्थित थे। वक्ताओं ने कहा कि शिक्षक माहीच को राजनैतिक षड्यंत्र के तहत निलंबित किया गया है जिसका हम सभी विरोध करते है । बैठक में डॉ अंबेडकर सामुदायिक भवन में विधायक कोटे से दो हॉल का निर्माण हुआ जिनके शुभारंभ कराने पर भी चर्चा रही।
इस दौरान राजेंद्र जोईया, शंकर आसेरी, बीरूराम छापरवाल, रेवंतराम सांडेला साहवा, धर्मेंद्र रॉयल, अंबेडकर युवा दल अध्यक्ष भंवरलाल कड़ेला, सुरजीत मेव, संदीप सिवर, शीशपाल मेहला, श्रीचंद छापरवाल, राजेंद्र लिखाला, विनोद मेहरा, प्रकाश मेघवाल, रूपचंद रातुसर, रामजस, शीशराम सोमसीसर, ताराचंद, पंकज सांडेला, ओमप्रकाश रैयाटुंडा, महेंद्र, किशन झाड़सर, शीशराम धीरवास, सुरेश जोइया, चंदन घोटड़, सुनील खींची, ख्याली राम कालवा, जसवंत दैया सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।