★ कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के 525 पौधे लगाए ★
• जागो हुक्मरान न्यूज़
बीकानेर | तथागत फाउंडेशन बीकानेर के तत्वाधान में नाल एयरपोर्ट के पास बन रहे विहार एवं मेडिटेशन सेंटर के प्रांगण में रविवार को पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जामुन, सहतुत, अर्जुन, पीपल, गुलमोर, गुलीस्ता, सीसम, केसरिया मुलमोर, समा समेत विभिन्न प्रकार के करीब 525 पौधे लगाए गए।
तथागत फाउंडेशन के सरंक्षक आर्किटेक्ट एस.के. बेरी ने बताया कि नाल एयरपोर्ट के पास तथागत फाउंडेशन द्वारा विहार एवं मेडिटेशन सेंटर का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें तथागत गौतम बुद्ध की शिक्षाओं व उनके विचारों को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने और समाज में फैले अंधविश्वास के प्रति जागरूकता बढ़ाने के कार्य किए जायेगें।
इस मौके पर बैरी ने कहा कि जब तक विहार एवं मेडिटेशन सेंटर तैयार होगा तब तक यहां आज लगाए गए पौधे पेड़ का रूप ले लेगें। उन्होंने कहा कि मेडिटेशन सेंटर के आस-पास शुद्ध वातावरण बेहद जरूरी है। इसी उद्देश्य से इस क्षेत्र को हरा-भरा बनाने के लिए पौधे रोपे गए है। बैरी ने बताया कि मेडिटेशन सेंटर की चार दीवारी का कार्य पूरा हो चुका है और लगभग दो साल में मेडिटेेशन सेंटर बनकर तैयार हो जाएगा।
पौधारोपण कार्यक्रम में नरेश चुग, फाउंडेशन के अध्यक्ष एलआर बीबान, सचिव श्याम सुंदर तंवर, राजपाल अहलावत, पूनमचंद गोयल, डॉ. बीएल खजोटिया, डॉ. श्रीगोपाल गोयल, डॉ. सुभाष गौड़, डॉ. राम किशोर मेहरा, डॉ सुभाष प्रज्ञ, साहित्यकार श्याम निर्मोही, विपिन पोपली, डॉ. रामलाल परिहार, डॉ. कालूराम मेघवाल, कालूराम परिहार, किरण स्वामी, हरिकिशन बान्दड़ा, बिरजुराम, संतोष कुमार मेहरड़ा, विनीता बैरी, सीमा, अमित तेजी, त्रिलोक बारासा, राजकुमार पहाडिय़ा आदि शामिल थे।