बसपा ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।
• जागो हुक्मरान न्यूज़
चित्तौड़गढ़ | प्रदेश में हो रहे कमजोर वर्गों दलित, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों एवं महिलाओं पर आए दिन हो रहे अन्याय व अत्याचार के खिलाफ सोमवार को बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा को बसपा प्रदेश सचिव राधेश्याम मेघवाल, बसपा जिलाप्रभारी गंगाराम मेघवाल, जिला अध्यक्ष रामेश्वर लाल बेरवा के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया कि कांग्रेस सरकार में कमजोर वर्ग के लोगों एवं महिलाओं पर जुल्म ज्यादती की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई। खासकर पिछले कुछ महीनों में दलित समाज के लोगों पर तो जुल्म ज्यादती की बाढ़ सी आ गई। प्रदेश में ऐसी छोटी मोटी सैकड़ों घटनाएं हुई जिसमें दलित समाज में भय व्याप्त है, जिस प्रकार हनुमानगढ़, नागौर, अलवर, भरतपुर और जालौर सहित कई जिलों में दलितों पर दिल दहला देने वाली घटनाएं हुई जिसमें पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। लेकिन पुलिस प्रशासन सरकार के इशारों पर सिर्फ लीपापोती का काम कर रही है। प्रदेश में कमजोर वर्गों की सुरक्षा के लिए सरकार मजबूत और ठोस कदम उठाएं जिससे कमजोर वर्ग के लोगों पर जुल्म ज्यादती रुक सके साथ ही भीड़ द्वारा पीट पीट कर की गई हत्याओं में सरकार मॉब लिचिंग जैसे कानून का प्रयोग करते हुए फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर दोषियों को सजा दिए जाने की मांग की गई।
ज्ञापन देते समय जिला उपाध्यक्ष शंकरलाल मेघवाल बिलड़ी, जिला महासचिव अलाउद्दीन खां पठान, चित्तौड़गढ़ विधानसभा प्रभारी केसरयार खान, विधानसभा अध्यक्ष राजकुमार बेरवा, विधानसभा उपाध्यक्ष किशन लाल चौहान, बेगू विधानसभा प्रभारी प्रसून दशोरा, बेगू कोषाध्यक्ष सोनू नायक, बड़ी सादड़ी विधानसभा कोषाध्यक्ष कालूराम बावरी, भीम सेना जिला अध्यक्ष कमलेश बौद्ध, भीम सेना महिला जिला अध्यक्ष कोमल बेरवा, बबलू खटीक, ऐजाज हुसैन, रतनलाल जणवा, बद्रीलाल बावरी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।