• जागो हुक्मरान न्यूज़
चुरू | मेघवाल धर्मशाला कँवल कॉलोनी चूरू में अजाक व शिक्षक संघ अंबेडकर के संयुक्त तत्वावधान में होने वाले 24 अक्टूबर के सम्मान समारोह व मेडिकल कैम्प की तैयारी को लेकर रविवार को बैठक का आयोजन किया।
मा. पालाराम ज़िन्दल सेनि. बीईईओ व के आर पाटवाल सेनि. बीएसएनएल के मुख्य आतिथ्य व मोहन लाल अर्जुन एवं रघुवीर बडेटिया की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की। बैठक में सम्मान समारोह व मेडिकल कैम्प की तैयारियों को अंतिम रूप दिया व तहसीलवार जिम्मेदारी सौंपी गई।
इस दौरान डॉ. निरंजन चिरानिया, हंसराज सावां, चंद्रभान गोठवाल, ब्रह्मानंद मेहरा, राजकुमार चिड़दिया, सहीराम मेहरा, मनीराम रँगा, भवानीशंकर बौद्ध, जैसाराम कँवल, अभिषेक सिरोवा, सुनील खींची, विनोद कँवल उपस्थित थे।