★ मेघवाल समाज वायद द्वारा 127 प्रतिभाएं हुई सम्मानित ★
• जागो हुक्मरान न्यूज़
पाली | जिले के रोहट क्षेत्र के वायद गांव में स्थित मेघवाल समाज भवन में शनिवार को श्री रिखधारू मेघवाल समाज विकास संस्था परगना वायद द्वारा प्रथम प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें 127 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।
संस्था अध्यक्ष वीरमराम मुच्छावत ने बताया कि प्रथम प्रतिभा सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि महंत श्री गणेशनाथ जी महाराज शिवनाथ मठ सांचौर के सानिध्य में आयोजित हुआ। समारोह में शिक्षा के क्षेत्र में श्रेष्ठ परिणाम देने वाले छात्र-छात्राओं, रीट में चयन होने वाली प्रतिभाओं, नवचयनित कर्मचारियों, अधिकारियों व भामाशाहों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
समाज की तरक्की के लिए बालिका शिक्षा बहुत जरूरी: महंत श्री गणेशनाथ जी महाराज ने अपने प्रवचन में कहा कि समाज की तरक्की के लिए बालिका शिक्षा बहुत ही जरूरी है। साथ ही समाज में फैली कुरीतियों को मिटाने व समाज को मुख्य धारा में शिक्षा से जोड़ने की बात कही।
साध्वी सुकीया बाई अमरतिया धाम ने कहा कि शिक्षा ही ऐसी वस्तु है जो कोई खरीद नहीं सकता। बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने की भी बात कही। पूर्व जिला परिषद सदस्य जोगाराम सोलंकी ने छात्र-छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढने के लिए प्रेरित किया। संचालन रमेश सरेल बारवा द्वारा किया गया।
ये भी रहे मौजूद-
इस दौरान संस्था अध्यक्ष वीरमराम मुच्छावत वेडा पूर्व कोषाधिकारी रोहट, अतिरिक्त विकास अधिकारी नरसिंहराम पुच्छावत रोहट, वरिष्ठ चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. नारायणी मेघवाल, प्राचार्य दौलाराम, मारवाड़ मेघवाल सेवा संस्थान के भाणाराम, प्राचार्य भंवरलाल परमार हरियाली, जैतपुर पुलिस चौकी प्रभारी मनोहर मीणा, खरताराम बरवड़ रोहट, कार्यक्रम प्रभारी मालाराम पाती, पूर्व पंचायत समिति सदस्य माधाराम मुछावत, मांडावास उप सरपंच पेपी मेघवाल, मोहनलाल परमार, हड़मान दादालिया, केआर बागरेचा, ओमप्रकाश बस्सी, पोकर सिंघल, दीपक बामणिया, अमराराम मुछावत, ढलाराम बीजा, लक्ष्मणराम बीजा, धनाराम, खीमाराम पांचपदरिया, घेवर राठौड़, मुकेश खुटाणी, रमेश जेतपुर, श्रवण दादावत, दीपक चैन सहित समाज के पंच गण व युवा मौजूद रहे।