बाहरवें की सामान्य रस्म, मृत्युभोज एवं हरिद्वार को किया दरकिनार, श्रद्धाजली सभा का आयोजन
• जागो हुक्मरान न्यूज़
बाड़मेर | धोरीमन क्षेत्र के शोभाला जेतमाल में बगताराम मेघवाल की माताजी श्रीमती किस्तुरी देवी के निधन पर बुधवार को बाहरवें पर श्रद्धाजली सभा का आयोजन किया गया।
राजस्थान मेघवाल परिषद के बाड़मेर जिलाध्यक्ष तगाराम खती ने बताया कि परिवार के सदस्यों द्वारा मृत्युभोज नहीं करने, हरिद्वार नही जाने, हलवा- लापसी आदि मीठा भोजन नहीं करने का फैसला करते हुवे छात्रावास में पंवार परिवार द्वारा 300000/- ( तीन लाख ) रुपए का चैक अध्यक्ष लालाराम बरवङ को प्रदान कर शिक्षा के क्षेत्र में अनुकणीय कार्य किया।
सभा को सबोधित करते हुवे पूर्व प्रधान ऊदाराम मेघवाल ने शिक्षा मे निवेश करने, नशा प्रवृति पर प्रतिबध, अंधविश्वास से दूर रहते हुवे, बाबा साहब की विचार धारा पर चल कर समाज सुधार की बात की।
राजस्थान मेघवाल परिषद के जिलाध्यक्ष तगाराम खती ने गजोणी पंवार परिवार द्वारा समाज हित में लिये फैशले को प्रेरणादायी बताया जिसके दूरगामी परिणाम समाज हित मे होगे।
जो लोग मंचों पर कुरीतियों को बन्द करने की नसीहत देते है लेकिन जब उनके घर कोई सामाजिक कार्य होता तो अपना भाषण भूल कर ऐसी कुरीति को बढावा देते है। लेकिन अब ऐसी कुरीति को बढावा देने वालों प्रतिस्ठा बढने की बजाय घटेगी।
क्यों कि युवा ओर समाज चिन्तक मिलकर इस ओर सक्षम दिखाई दे रहे है।
इसी परिवार से पुखराज पंवार सहायक विकास अधिकारी, फताराम पंवार व्याख्याता, मलाराम पंवार शिक्षक की प्रेरणा से किये गये इस कार्य के लिए राजस्थान मेघवाल परिषद बाड़मेर द्वारा बगताराम पंवार, तुलसाराम पंवार, भभुताराम पंवार, को प्रशस्ति पत्र, शाल एव पुष्पहार से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर इजिं वैरसीराम भलगाँव, नवलाराम विरट, दीपाराम सरपंच डुडियों की ढाणी, मानाराम खती पूर्व सरपंच इशरोल, धीराराम जोगसन, मदन थोरी पंस सदस्य, दीपक बरवड़, केशाराम पंवार, दमाराम सियोल पूर्व सरपंच, सहित बड़ी सख्या में आस पास के गाँवों सें ग्रामीण उपस्थित थे।
कार्य क्रम का सफल संचालन फताराम पंवार व्याख्याता ने किया।