• जागो हुक्मरान न्यूज़
चूरू | जिले के तारानगर में किसानों ने दिल्ली-बीकानेर हाइवे को जाम कर सांकेतिक प्रदर्शन किया। कॉमरेड निर्मल कुमार ने बताया कि पिछले दिनों केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीनों कृषि कानूनों के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में चले किसान आंदोलन के दौरान केंद्र सरकार ने तीनों कानून वापिस लेते समय MSP गारंटी कानून लाने व कमेटी बनाने का वादा किया था।
वर्तमान में केंद्र सरकार अपने वादे से मुकर कर MSP गारंटी कानून लागू नही किया है। इस वादा खिलाफी के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा के देशव्यापी चक्काजाम के आह्वान को लागू कर MSP गारंटी कानून लागू करने की मांग करते है। इस मौके पर बाबूलाल, विक्रम सोनी, धर्मेंद्र ज्याणी, भूमि बिरमी, सुमित शर्मा, योगेश वर्मा, शिवा चौधरी, पुनीत राहड़, सहदेव, रामस्वरूप सहारण, भाल सिंह, अंकित मुंडवाल, किशन शर्मा, अनिल जोइया, कुलदीप, आदि मौजूद रहें।