आकर्षक का केन्द्र रही कच्ची घोड़ी, डीजे, बैंड बाजा, घुड़सवार आकर्षक झांकियां

• जागो हुक्मरान न्यूज़

रतनगढ़ | डॉ. भीमराव अंबेडकर की 131 वी जयंती समारोह टाउन हॉल में मनाई गई ।
कार्यक्रम का शुभारंभ भव्य रैली से प्रातः 9:00 बजे प्रकाश पाठशाला से रामचंद्र पार्क होते हुए घंटाघर, अशोक स्तंभ से टाउन हॉल पहुंची । रैली को हाजी मकबूल मंडेलिया, अभिनेश महर्षि, पूर्व प्रधान संतोष तालनिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।
रैली में बहुत ही शानदार आकर्षक का केन्द्र रही कच्ची घोड़ी, डीजे, बैंड बाजा, घुड़सवार आकर्षक झांकियां थी ।
बाजार में सभी समाज के प्रबुद्ध जनों ने रैली का जगह-जगह स्वागत किया गया। बाजार में कई जगह स्वागत द्वार बनाए गए व जगह-जगह जूस, पानी, मिठाई वितरण, चॉकलेट, बिस्किट वितरित किए गए।

टाउन हॉल नगर पालिका रतनगढ़ में कार्यक्रम 11:00 बजे शुरू हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधान संतोष तालानिया, मुख्य अतिथि पूर्व विधायक हाजी मकबूल मंडेलिया चूरू, विशिष्ट अतिथि विधायक अभिनेश महर्षि रतनगढ़, चयनिका उनियाल, भंवरलाल पुजारी, इंद्राज खीचड़, पूसाराम गोदारा, पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवा, पीसीसी सदस्य रमेश इंदौरिया, हेमंत सारस्वत, दिलीप कुमार बी डि यो ,एसडीएम विजेंद्र सिंह, डीएसपी हिमांशु , मोहम्मद अनवर कुरेशी,भागीरथ सिंह घुमादा, कर्नल केसरी सिंह राठौड़, डॉ यशपालसिंह, अर्जुन सिंह फ्रांसा, संतोष बाबू इन्दौरिया मंचासीन थे ।

कार्यक्रम में पहुंचे सभी अतिथियों का डॉ. अंबेडकर जयंती समारोह समिति के अध्यक्ष श्रवण कुमार सोडा, वीरेंद्र कुमार बुनकर, संयोजक वेद प्रकाश पंवार, सहसंयोजक झाबरमल कुसुमदेसर, उपाध्यक्ष चित्रमल गाडगिल, सह सचिव गुलाबचंद सांसी, दौलतराम दायमा, सह सचिव गुलाबचंद सांसी, मंगतूराम मंडीवाल, अशोक आलडिया संदीप धनिया, ललिता सुड्डा, अरुणा जावा, मीना बारूपाल सुभाष ने सभी अतिथियों को पंचशील मोमेंट देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में डिप्टी सीएमएचओ डॉ देवकरण गुरावा, डॉ सीताराम कांवलिया, फकीरचंद दानोदिया, भंवरलाल जसेल, महावीर मंडार, लालचंद पंवार, हनुमाना राम छाबड़ी, अनिल जसेल, राकेश नायक, संदीप धानिया, जेपी भाटी, दयाशांकर सहितअनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

कार्यक्रम में प्रमुख वक्ता के रूप में मोहम्मद अनवर कुरेशी, कर्नल केसरी सिंह राठौड़, दिलीप कुमार बी डि ओ ने बाबा साहब के जीवन और उनकी गतिविधियां और उनके संघर्ष के बारे में विस्तृत बातें बताइए।

हाजी मकबूल मंडेलिया ने एससी एसटी के लोगों को हर समय साथ लेकर चलने के लिए कहा । विधायक अभिनेश महर्षि ने समाज व सर्व समाज के लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि वाजिद काम के लिए हमेशा एससी एसटी वर्ग के साथ रहुंगा।

सभी वक्ताओं ने और मंचासीन अतिथियों ने बाबा साहब और संविधान को अंगीकार करने के लिए कहा । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही संतोष तालनिया ने कहा संविधान केवल दस्तावेज नहीं है बल्कि जीवन का एक माध्यम है ।

चयनिका उनियाल ने महिला शिक्षा के बारे में बताते हुए कहा कि बाबा साहब ने महिलाओं को बराबर हिस्सेदारी दी है और संविधान में महिलाओं को बराबर का अधिकार प्रदान किया है ।
कार्यक्रम का सफल संचालन अजाक के अध्यक्ष अशोक आलडिया ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *