• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ़ | नगर पालिका मंडल माननीय उच्च न्यायालय, जोधपुर की एसबी सिविल रिट पिटिशन की मंजूर होने पर दो सफाई सेवकों को दी गई नियुक्ति ई.ओ.सहदेव चारण, पालिका अध्यक्ष अर्चना सारस्वत व चेयरमैन प्रतिनिधि हेमंत सारस्वत के कर कमलों द्वारा प्रवीण वाल्मीकि, चंद्रकांता वाल्मीकि को नियुक्ति के आदेश दिए गए। इस नियुक्ति आदेश से वाल्मिकी समाज में ख़ुशी की लहर है।
इस अवसर पर कांग्रेस नेता हेमंत सारस्वत ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान के कर्मचारियों के हितों में सदैव सक्रिय हैं। मुख्यमंत्री इतने संवेदनशील है कि 2004 के बाद के कर्मचारियों को पेंशन सुविधा उपलब्ध करवाई है। यह एक कर्मचारियों के हितों में लिया गया कदम आयाम स्थापित करेगा। सारस्वत ने कहा आने वाले समय में कर्मचारियों के लिए सरकार और नगर पालिका मंडल रतनगढ़ जल्दी भर्तियां खोलेगी और कर्मचारियों के हितों का ध्यान में रखते हुए कदम उठाएंगे।
ई.ओ.सहदेव चारण का वेद प्रकाश पंवार समाजसेवी ने माला व साफा पहनाकर सम्मान किया एवं चेयरमैन प्रतिनिधि हेमंत सारस्वत का अनिल कुमार उर्फ (जीतू ) ने माला व साफा पहनाकर सम्मान किया।
एवं उपाध्यक्ष शाहरुख खान का एस.आई.भंवरलाल पेंटर द्वारा साफा व माला पहनाकर सम्मान किया
इस अवसर पर पार्षद राजेश गहलोत, मनीष कवर, फारुख खान, मुख्तियार खान, अनिल कुमार (जीतू), एस.आई. भंवरलाल पेंटर, अरविंद लोहिया, सत्य प्रकाश, गोविंद पंवार, शिव भगवान, दीपक कुमार, रवि पंवार ने साफा व माला पहनाकर सम्मान ।
एसबी रिट पिटीशन मदद करने पर वाल्मीकि मंदिर पर वेद प्रकाश पंवार समाजसेवी का वाल्मीकि समाज ने माला व साफा पहनाकर सम्मान किया।
Report- M. R. Mandiwal