• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ़ | आज मेघवाल गेस्ट हाउस भीमनगर मैं सर्व समाज की और से संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज की जयंती मनाई गई। अध्यक्षता झाबरमल मेघवाल कुसूमदेसर ने की।
फकीर चंद दानोदिया ने रविदास जी महाराज के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके व्यक्तित्व के बारे में बताया और कहा कि रविदास जी मीरां के गुरु थे।
वेदप्रकाश पवांर ने संत शिरोमणि रविदास जी महाराज के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।
राजेश कुमार लुणासर ने सामाजिक कुरीतियों को समाज से दूर करने के लिए जागरूक किया।
सभा अध्यक्ष जगदीश प्रसाद घुघरवाल ने शिक्षा पर बल देते हुए कहा कि शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो पीयेगा वह दहाडेगा।
कार्यक्रम का संचालन जगदीश प्रसाद भाटी ने किया।
इस मौके पर तेजाराम मेव छाबड़ी,माणकचन्द मेघवाल भोजासर, तिलोकचंद शीला लाछडसर,एम आर मंडीवाल, वीरेंद्र कुमार बुनकर, भगवानाराम लाछडसर,जगदीश प्रसाद घुघरवाल, नत्थुराम कांवलिया, उमाराम गोपालपुरिया लालचंद धानिया,मगतुराम दानोदिया, नोपाराम इंदलिया, धन्नाराम बालाण, दयाशंकर छापूनिया, खुमाराम लाछडसर सैकड़ों प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।