तृतीय प्रतिभा सम्मान समारोह व स्नेह मिलन समारोह 29 दिसंबर को
• जागो हुक्मरान न्यूज
सांचौंर | अम्बेडकर सेवा समिति साँचौंर के बैनर तले 29 दिसम्बर 2024 को आयोजित होने वाले तृतीय प्रतिभा सम्मान व स्नेहमिलन समारोह 2024-25 की तैयारी बैठक अध्यक्ष नरेश पातलिया की अध्यक्षता में अम्बेडकर पार्क पंचायत समिति साँचौंर में आयोजित हुई। सेवा समिति के महासचिव कानाराम पारीक ने बताया कि अम्बेडकर सेवा समिति साँचौंर के द्वारा गत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी तृतीय एससी-एसटी प्रतिभा सम्मान व स्नेहमिलन समारोह का आयोजन अम्बेडकर उद्यान बी ढाणी भीनमाल रोड़ साँचौंर में करने जा रही है। जिसकी तैयार हेतु इस बैठक में भामाशाह बनाने,मेहमानों को सूचीबद्ध करने व प्रसार-प्रचार करके अधिक से अधिक प्रतिभाओं को सम्मानित करने पर जोर दिया गया । प्रत्येक गाँव व घर-घर तक प्रसार के लिए पेम्पलेट का वितरण किया गया।
सेवा समिति के अध्यक्ष नरेश पातलिया ने कहा कि सभी जाति वर्ग की सहभागिता को ध्यान में रखते हुए पिछड़े वर्ग की प्रतिभाओं को एक ही मंच पर सम्मानित होने का अवसर मिलेगा । जिससे प्रेरित होकर वे अपने जीवन में नये आयाम प्राप्त कर सकेंगे।
इस अवसर पर भेराराम परमार सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य, विरधाराम गोयल, मसराराम गर्ग, नेमीचंद खोरवाल, केवलाराम परमार, प्रकाशचंद जीनगर, तगाराम पहाड़पुरा, प्रेमाराम पारेगी, पोपटलाल व्याख्याता, अशोककुमार पारेगी, नारायणकुमार सिंघल अस्सिटेंट प्रोफेसर, हेमराज अरणाय प्र.अ.,जयकिशन भील व.अ., शांतिलाल राणा, वचनाराम भील, आईदानराम खेतेश, साँवलाराम जयपाल, शंकरलाल गवारिया, कृष्णकुमार वाघेला, एड. राजेन्द्र हिंगड़ा, एड. केशाराम पहाड़पुरा, लखमाराम परमार, जयकृष्ण मेघवंशी, रमेशकुमार खानवत, आंबाराम पारीक व.अ., वरजांगाराम तीरगर, संजय कालमा, दलपत कुमार आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे ।
रिपोर्ट: अरविंद डाभी