• जागो हुक्मरान न्यूज

बाड़मेर | जिसमें सभी छात्रों ने हर्षोल्लास के साथ भाग लिया, वेदाराम मेघवाल व सभी छात्रों ने संविधान जनक डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी के चरणों में पुष्प अर्पित करते हुए संविधान पर चलने का संकल्प लिया। छात्र नंदलाल द्वारा सभी छात्रों को संविधान की उद्देशिका की शपथ दिलाई तथा संजय द्रविड़, अर्जुन सोलंकी, महेन्द्र राठौर, कुलदीप व भानाराम ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। छात्र कवि महेन्द्र ने बाबासाहेब की जीवनशैली पर स्वरचित कविता सुनाई व अर्जुन सोलंकी ने प्राचीन भारत की वर्ण व्यवस्था तथा होने वाले अत्याचारों के बारे में वर्णन किया व गीत के द्वारा संविधान का स्वरूप बताया।

व्यवस्थापक वेदाराम मेघवाल ने बताया की शिक्षा ही वह हथियार है जिसकी बदौलत, भविष्य को उज्जवल बनाया जा सकता है , इस अवसर पर मदनलाल कुक, उगम परिहार, गणेश परिहार आदि समस्त छात्र उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *